SEARCH

Showing posts with label Railway Joke. Show all posts
Showing posts with label Railway Joke. Show all posts

Dec 29, 2019

मुहावरो के नए अर्थ – Railway Guard



मुहावरो के नए शैक्षिक अर्थ – Railway Guard Image result for smile icon gif ?

01. सुख की जान दुःख में डालना = Guard की   नौकरी ज्वाइन करना।

02. आ बैल मुझे मार = Dy. /Contrlerसे पंगा लेना।

03. दीवार से सर फोड़ना = Controlerको कुछ समझाना।


04. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = Refreser training।

May 22, 2018

Sep 12, 2017

बताओ तुम्है कब कब लगता है कि तुम्मारे बिना रेल नहीं चल सकती।




इन्चार्ज* , कर्मचारी से: बताओ तुम्है कब कब लगता है कि तुम्मारे बिना रेल नहीं चल सकती।
कर्मचारी , बड़े आराम से,:
सर में जब जब छुट्टी मांगता हूं।

Oct 12, 2016

बीवी रेलवे वाले की....व्यंग्य का आनंद लें.



हाय राम हमारी किस्मत तो, लगता है एकदम सो गई है;
जबसे मेरी शादी, एक अध्यापक जी से हो गई है।
सुबह 7 बजे घर से निकलें, ढाई बजे आ जाते हैं;
घर पड़े पड़े फिर पूरा दिन वह, मुझपे हुकुम चलाते हैं।
भगवान बनाया क्यों मुझे, एक बीवी टीचिंग वाले की;
अगले जनम मे मुझे बनाना, बीवी रेलवे वाले की।।

और ऊपर से पोसटिंग, हो जाए उनकी रोडसाइड मे;
सच कहती हूँ राज करूँगी, बिना तख़त बिन ताज के।
सुबह के निकले सैँया जी, देर रात घर आएंगे;

Jan 8, 2016

ऑफिस गीता


🌀 ऑफिस  गीता 🌀

हे पार्थ,

|| तुम अकेले आये थे, ऑफिस
में अकेले जाओगे; अस्तु
स्टाफ की कमी का रोना न
रोओ। अकेले ही युद्ध करो||

||तुम बेवजह अधिक काम
करने से हुई गलतियों के
लिए प्राप्त दंडों का
पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगले प्रमोशन
की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपनी करंट
ड्यूटी से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब
भी ये ऑफिस चल रहा था ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब
भी ये ऑफिस चलता रहेगा ||

|| जो काम आज
तुम्हारा है, कल किसी
और का था ||

|| वो कल किसी
और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ
कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारे समस्त
दुखों का कारण है ||

|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट,
छुट्टी, पेंशन जैसे शब्द
अपने मन से निकाल दो

फिर तुम ऑफिस के और
ये ऑफिस तुम्हारा होगा ।।

😩😩😩

Source - whatsapp

Jul 22, 2015

Guard" की दास्तान

  🔺मुहावरो के नए शैक्षिक अर्थ🔺

🔸01. सुख की जान दुःख में डालना = Guard की   नौकरी ज्वाइन करना।
🔸02. आ बैल मुझे मार = Dy. /Contrlerसे पंगा लेना।
🔸03. दीवार से सर फोड़ना = Controlerको कुछ समझाना।
🔸04. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = Refreser training।
🔸05. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = दुसरो को running deptt. की अच्छाई समझाना।
🔸06. दुश्मनी निभाना = अपने दोस्तों को भी Guard बनने के लिए प्रेरित करना।
🔸07. खुद का स्वार्थ देखना = ARM/DTI की चापलूसी करना।
🔸08. पाप की सजा मिलना = 10 hrs me relief की मांग करना।
🔸09. जिंदगी के मज़े लेना=  Empty Rake और Lobby Duty करना
🔸10. ओखली में सिर देना = 3 दिन से अधिक CL मांगना।
🔸11. खुद को लुटते हुऐ देखना = Only Relif Of Driver।
🔸12. पैरों तले जमीन खिसकना = अचानक Chargesheet मिलना।
🔸13. सर मुंडाते ही ओले पड़ना = After PMC send for special PME।
🔸14. बल्ले-बल्ले होना = OT per spell 150+
🔸15. फूला न समाना = Sr. Guard मे नाम आना।
🔸16. सांप छछूंदर होना = वेतन आते ही किसी अभिन्न मित्र का उधार मांगना।
🔸17. एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा = green pass but no leave ।
🔸18. पौ बारह होना =  Milage Arrier मिलना।
🔸19. जी का जंजाल होना =00:01 में नाम देने पर 02:30 का T O होना
🔸20. हाथ को आया, मुंह न लगा = Bonus मिलना।
🔸21. घाट-घाट का पानी पीना = Shtling To milna।
🔸22. सिट्टी-पिट्टी गुम होना = Suddenly Section मे कोई काम फंस जाना
🔸23. अंगारे उगलना = After 12 hrs relif k liye चर्चा करना।
🔸24. अंगूठी का नगीना होना = ARM/DTI का प्रिय होना।
🔸25. एक पंथ दो काज = Duty से वापसी के समय 🍺bear मिल जाना।
🔸26. कलेजे पर सांप लोटना = किसी नये Guard के द्वारा अधिक O T बनाना
🔸27. सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली= DTI का उपदेश देना।
🔸28. आगे नाथ न पीछे पगहा = "passenger Guard बनाना "
🔸29. अपनी करनी पार उतरनी = Duty के बाद कोई साइड बिज़नस करना

  Disclaimer:The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

Translate in your language